Posts

Showing posts from April, 2018

अप्रैल- मई माह में बोई जाने वाली लाभदायक फसलें

नमस्कार किसान भाइयों ! इस माह में रबी की फसलें कट चुकी होती हैं। अगली फसल के बोने की तैयारी चल रही होती है। अब प्रश्न यह उठता है कि इस समय कोन सी फसल उगाए जिससे अधिक लाभ की प्राप्ति हो? आइये जानते हैं उन फसलों के बारे में जिनकी बुवाई करके अधिक लाभ प्राप्त हो सके, कुछ महत्वपूर्ण फसलें इस प्रकार हैं- हल्दी की खेती – किसान भाइयों हल्दी एक उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की फसल है। हल्दी के लिए 30℃ से 35℃ ताप अंकुरण के समय उपयुक्त रहता है। किसान भाइयों हल्दी की खेती बलुई दोमट या मटियार दोमट मृदा में सफलतापूर्वक की जाती • उन्नत जातियाँ- हल्दी की पूना, सोनिया, गौतम, रशिम, सुरोमा, रोमा, कृष्णा, गुन्टूर, मेघा, सुकर्ण, आदि किस्मे जिनका चुनाव किसान भाई कर सकते हैं। कपास की खेती – कपास की खेती का मानव जीवन में बहुत अधिक महत्व है। कपास के धागे से सूती वस्त्र बनाये जाते हैं तथा आज कल टेरीकॉट आदि कपड़ो में भी सूती धागों का मिश्रण किया जाता है। इसके अतिरिक्त बिनौलों से वनस्पति घी बनाया जाता है तथा बिनौले की खली पशुओं के खिलाने के काम आती है। इसके बीज के अंकुरण के लिए 20℃ से 30℃ ताप की आवश्यकता होती ...